रायपुर : में BJP Legislature Party Meeting को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की अहम बैठक कल, 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक रात 8 बजे नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी, जिसमें आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बैठक

भाजपा विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर इस बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक को लेकर जारी आधिकारिक सूचना पत्र में सभी माननीय विधायकों को सादर आमंत्रित किया गया है और उनकी उपस्थिति को आवश्यक बताया गया है। यह BJP Legislature Party Meeting संगठनात्मक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

शीतकालीन सत्र की रणनीति पर मंथन

बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों, सरकार की प्राथमिकताओं और विपक्ष की रणनीति से निपटने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही सदन में सरकार के विधायी एजेंडे, जनहित से जुड़े प्रस्तावों और नीतिगत फैसलों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

बैठक के बाद भोजन की व्यवस्था

सूचना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि बैठक समाप्ति के बाद सभी माननीय सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई है। इससे यह संकेत मिलता है कि बैठक लंबी और विस्तृत हो सकती है, जिसमें कई अहम विषयों पर गंभीर चर्चा होगी।

समय और स्थान की पूरी जानकारी

यह BJP Legislature Party Meeting रविवार, 14 दिसंबर 2025 को रात्रि 08:00 बजे मुख्यमंत्री निवास, नवा रायपुर, अटल नगर (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक शीतकालीन सत्र से पहले सरकार और संगठन के बीच समन्वय को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!