बलरामपुर/ राजपुर: शासकीय महाविद्यालय राजपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के विशेष सात दिवसीय शिविर के पाँचवें दिन स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा पर केंद्रित बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ सुपरवाइज़र शांति रोहित भगत ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने ग्रामीणों एवं समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।

साइबर एवं सड़क सुरक्षा पर थाना राजपुर के थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर छात्रों को जागरूक किया तथा समाज में भी जागरूकता फैलाने की अपील की।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग RHO  अटल यादव,आरक्षक रूपेश कुमार गुप्ता,पुलिस विभाग से एस. के. यादव, तथा प्रोफेसर मनीष कुमार यादव और प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह पैकरा मौजूद रहे। ग्राम कर्रा के सरपंच की उपस्थिति में आयोजित यह परिचर्चा ज्ञानवर्धक और सफल रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!