
लखनपुर/प्रिंस सोनी: सरगुजा जिले के लखनपुर और उदयपुर सीमा पर स्थित जजगी स्थित बंद पड़े डामर प्लांट के पास रेत माफिया के द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का अवैध रूप से भंडारण किया गया है। बड़े वाहनों के माध्यम से जिले सहित दूसरे राज्यों में खापाया जा रहा है। यही नहीं इन रेत माफियाओं के द्वारा एनजीटी नियमों के अनदेखी करते हुए लगातार रेंड नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है।वही खनिज विभाग आंखे बंद कर बैठा है।राजस्व अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इन रेत माफिया के खिलाफ अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। खनिज और राजस्व विभाग के उदासीन रवैया से रेत माफिया इन दिनों काफी सक्रिय है रेड नदी से रोजाना अवैध रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली, डंपर ,407 वाहनों में रेत का परिवहन कर रहे हैं जिससे शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए का चूना लग रहा है।
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वह चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। शिकायत होने के बाद भी प्रशासन द्वारा गिने-चुने लोगों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति किया जाता है । प्रशासन के द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। खनिज और राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने से अवैध उत्खनन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है और वह लगातार रेत उत्खनन और परिवहन कर मोटी कमाई कर रहे हैं।