
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम फूलचूही के आश्रित ग्राम डोई में शासकीय स्कूल मैदान की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन अवैध निर्माणों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन को मिली शिकायत के अनुसार प्राथमिक शाला डोई के मैदान पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर पक्के मकान बना लिए गए थे। इस पर संबंधितों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की।
इस दौरान राजस्व अमला, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस बल मौजूद रहे। कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।