जशपुर: जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ जशपुर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में चौकी ऊपरकछार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा अवैध धान पकड़ा है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 60 बोरियों में भरे करीब 30 क्विंटल धान को जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये बताई जा रही है।

मामला चौकी ऊपरकछार क्षेत्रांतर्गत ग्राम गढ़वा मुड़ा का है। दिनांक 09 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-GH-8011 में भारी मात्रा में धान लोड कर झारखंड राज्य से ग्रामीण रास्तों के जरिए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गढ़वा केला के पास ग्रामीण मार्गों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की।इसी दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज रफ्तार में भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर चालक कुछ दूरी पर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने पिकअप की जांच की तो उसमें 60 बोरियों में 30 क्विंटल धान लोड पाया गया।

पिकअप वाहन के नंबर के आधार पर की गई जांच में वाहन ग्राम करडेगा निवासी रंजीत साहू का पाया गया, जबकि धान का मालिक थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंगीबहार निवासी शिवम यादव (उम्र 25 वर्ष)बताया गया। पुलिस द्वारा धान के वैध दस्तावेज और मंडी टोकन की मांग किए जाने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके बाद पिकअप वाहन सहित धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया गया।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी ऊपरकछार सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक सुखनाथ भगत एवं आरक्षक शिव कुमार महतो की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में सरहदी राज्यों से होने वाले अवैध धान परिवहन पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। अब तक 35 वाहनों से करीब 2 हजार 120 क्विंटल अवैध धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध धान परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!