


सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में देर रात्रि लगभग 1ः00 बजे प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पल्मा की ओर अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए दो पिकअप वाहनों को पकड़ा गया।
जांच के दौरान दोनों पिकअप वाहनों में क्रमशः 60 एवं 70 बोरियों, कुल 130 बोरियों में लगभग 52 क्विंटल धान लोड पाया गया। मौके पर धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते धान को जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु चौकी चेंद्रा को सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार भटगांव एवं चेंद्रा चौकी पुलिस की टीम मौके पर उपस्थित रही।































