बलरामपुर। अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने  5 लाख से अधिक मूल्य का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से बिहार राज्य के एक युवक को गिरफ्तार किया है जो ट्रैक्टर-ट्रॉली में गुप्त चेंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहा था।

जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार विशेष नाकाबंदी, एमसीपी और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर में ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग कर बनाए गए चेंबर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर उड़ीसा से बिहार ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने नाकाबंदी प्वाइंट पर उक्त ट्रैक्टर को रोककर चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम इजहार आलम बताया तथा बताया कि वह अंबिकापुर से सासाराम (बिहार) जा रहा है। वाहन की तलाशी लेने पर ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग किए गए बॉक्सनुमा चेंबर में भूरे रंग के टेप से लिपटे 75 पैकेट बरामद हुए।

गवाहों की उपस्थिति में सभी पैकेट्स को खोलकर जांच की गई, जिनमें गांजा जैसा पदार्थ पाया गया। सभी पैकेट्स का वजन किया गया, जो कुल 106.60 किलोग्राम निकला। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये आँकी गई है।

पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली (कुल मूल्य लगभग 7 लाख रुपये) सहित गांजा को जब्त कर आरोपी इजहार आलम पिता मुमताज मियां,(24 वर्ष), निवासी ग्राम करारी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार) को धारा 20 (ख)(ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। मामले में अन्य तथ्यों की विवेचना जारी है।

संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भापेन्द्र साहू, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक श्रीनाथ सिंह, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक महेंद्र गुप्ता, आरक्षक सचिंद्र सिंह, आरक्षक बिंदु यादव एवं आरक्षक दलसाय श्यामले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!