कोरिया: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  दीपक कुमार झा ने 12 एवं 13 दिसंबर 2025 को जिला कोरिया का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था, कार्यालयीन कार्यप्रणाली, थानों की कार्यक्षमता और संसाधनों की स्थिति का गहन आकलन किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी, संवेदनशील और जनसेवा केंद्रित बनाना रहा।

निरीक्षण के प्रथम दिन आईजी सरगुजा थाना चरचा पहुंचे, जहां उन्होंने थाने में संधारित पंजियों, शस्त्रागार, मालखाना एवं सीसीटीएनएस कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने थानेदारों को गंभीर अपराधों की विवेचना स्वयं करने, लंबित समंस-वारंटों की शीघ्र तामिली सुनिश्चित करने तथा गुमशुदा बच्चों व चिटफंड मामलों में विशेष सक्रियता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही साइबर फ्रॉड से संबंधित लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण पर सख्त रुख अपनाने को कहा। आमजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार एवं थाना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके पश्चात आईजी सरगुजा ने रक्षित केंद्र में नवनिर्मित पुलिस ऑफिसर्स मेस का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की। रिकॉर्ड संधारण, समयबद्ध कार्य निष्पादन तथा सेवानिवृत्त कर्मियों को समय पर पेंशन व भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य लिपिक को दिए गए।

दूसरे दिन तड़के सुबह आईजी सरगुजा ने रक्षित केंद्र कोरिया में परेड की सलामी ली एवं परेड निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस बैंड की मधुर धुनों ने आयोजन को विशेष बना दिया। परेड के बाद वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शासकीय वाहनों के रख-रखाव एवं आपात स्थिति में उनकी तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश वाहन चालकों को दिए। इसके बाद शस्त्रागार शाखा का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण उपरांत आयोजित पुलिस दरबार में आईजी सरगुजा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग, कर्तव्यनिष्ठा एवं संवेदनशील व्यवहार को पुलिस व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

इसके बाद रक्षित केंद्र बैकुंठपुर स्थित स्टोर शाखा एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। अनुपयोगी सामग्री के नष्टीकरण एवं मुख्यालय वापसी के निर्देश देते हुए सामग्री की नियमित जांच और अद्यतन प्रक्रिया पर बल दिया गया।

अंत में आईजी सरगुजा जिला पंचायत बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित साइबर जागरूकता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया दुरुपयोग और डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की विस्तृत जानकारी दी। मजबूत पासवर्ड, संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना एवं साइबर सुरक्षा को वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल, एसडीओपी  राजेश साहू, डीएसपी बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण  जे.पी. भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक नितीश आर. नायर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!