

Colombian President Gustavo Petro: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद दुनिया भर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर लैटिन अमेरिका के देशों में देखने को मिल रहा है. अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्ताव पेट्रो ने अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि आओ, मुझे ले जाओ, मैं इंतजार कर रहा हूं.
लैटिन अमेरिका में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज की
यूएस ने लैटिन अमेरिका में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले के बीच कोलंबिया राष्ट्रपति पेट्रो और ट्रंप के बीच टकराव अब चुनौती में बदल गया है. पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को खुले शब्दों में चुनौती दी है. उनकी ओर से ये तीखा बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिका ने स्पेशल फोर्स ऑपरेशन जरिए ड्रग्स तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया है. इसी कार्रवाई ने पूरी दुनिया में हलचल मची दी है.
मुझे धमकाओ मत- राष्ट्रपति पेट्रो
ट्रंप को दो टूक शब्दों में राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि आओ, मुझे ले जाओ, मैं यहीं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं. मुझे धमकाओ मत, अगर तुम चाहते हो तो मैं यहीं इंतजार करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने बिल्कुल साफ कर दिया कि उन्हें किसी भी तरह का सैन्य अभियान मंजूर नहीं है. पेट्रो ने ट्रंप पर वार करते हुए कहा कि मैं किसी भी तरह का हमला, मिसाइल अटैक या हत्या स्वीकार नहीं करता हूं. सिर्फ इंटेलिजेंस पर बात की जाएगी. यदि आपको बात करना है तो सामने आकर तथ्यों पर बात करो, झूठ के साथ नहीं.
ट्रंप ने दिए थे सैन्य कार्रवाई के संकेत
कोलंबिया राष्ट्रपति की ओर से तीखा बयान ट्रंप की उस टिपण्णी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कोलंबिया को लेकर सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए थे. डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के शीर्ष नेतृत्व को सिक लीडर कहा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोलंबिया से कोकीन अमेरिका भेजी जा रही है. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा था कि वह कोकीन बना रहा है और उसे यूएसए भेज रहा है, इसलिए उसे सावधान रहना चाहिए.






















