

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने सड़क सुरक्षा को देखते हुए अच्छी पहल की शुरुआत की है।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने आदेश निकाल कहा कि बलरामपुर जिले के अंतर्गत समस्त पुलिस अधिकारी -कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि जब भी वे दो पहिया वाहन चलाएं या बैठे हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं। उक्त आदेश का पालन नहीं किए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी -कर्मचारी को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194 (डी), 210 (बी) के तहत 1000 (एक हजार रूपए) के जुर्माना से दण्डित किया जाएगा, साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया किया है। इसकी प्रतिलिपी समस्त अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को भेजा गया है।






















