

बीजापुर। बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के कांडलापर्ती जंगलों में नेशनल पार्क इलाके में आईईडी ब्लास्ट की खबर है। ब्लास्ट उस समय हुआ जब सुरक्षा बल के जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए जंगलों में निकले थे।इस धमाके में तीन जवान घायल हुए हैं। उन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है।एडिशनल एसपी चंद्रकांत गोवरना ने एक जवान के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि की है।






















