बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम परेवा में एक युवक ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी पर धारदार छुरी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी शंकरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लाकर भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी समलू पहाड़ी कोरवा (31 वर्ष) पिता लौदो निवासी मनोहरपुर ने 21 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे अपनी पत्नी सीमा पर धारदार छुरी से वार कर दिया। हमले में महिला के हाथ, कलाई, माथे व पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मिट्ठू राम व अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया और अस्पताल पहुंचाया।

पीड़िता के पिता रामप्रसाद डीहकोरवा निवासी लालडेरा लडुवा की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने आरोपी समलू पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!