

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना दरिमा पुलिस ने हत्या के एक गंभीर मामले में आरोपी इन्दर राम (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी सविनाको लोहे की टांगी से गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उनका इलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल, रायपुर में निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतिका के बीच अक्सर झगड़े और विवाद होते थे। रात 1 बजे, 01-02 अप्रैल 2025 की दरम्यानी रात, आवेश में आकर आरोपी ने अपनी पत्नी को सोते समय लोहे की टांगी से हमला किया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और मृतिका को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल रायपुर में उनकी मौत हो गई।थाना दरिमा के मर्ग क्रमांक 87/25 और अपराध क्रमांक 140/25 (धारा 103(1) बी.एन.एस.) के तहत विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मृतिका के परिजनों का कथन लिया और पीएम रिपोर्ट प्राप्त की। जांच के दौरान आरोपी इन्दर राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी जब्त की।थाना दरिमा की टीम ने सख्त वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना दरिमा से सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर कुमार,गोविन्द सक्रिय रहे।






















