

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कोरंधा पुलिस ने पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में दफनाने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार ग्राम हंसपुर निवासी हीरालाल कुजूर पिता प्रेमसाय कुजूर (45 वर्ष) ने 1 सितंबर को शराब के नशे में अपनी पत्नी कलावती से विवाद के दौरान डंडे से वार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद उसने पत्नी के शव को हुटार जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया।
शुरुआत में हीरालाल ने परिवार को यह कहकर गुमराह किया कि पत्नी विवाद के बाद कहीं चली गई है। लेकिन 4 सितंबर को ग्रामीणों की सूचना पर जंगल में दफन शव मिला। एफएसएल टीम व कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पहचान की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत होना पाया गया।
पूछताछ में हीरालाल ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे 6 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















