

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज क्षेत्र के तामेश्वर नगर में जमीन विवाद को लेकर चाचा और भतीजे के बीच चले आ रहे पुराने विवाद के दौरान भतीजे और उसकी पत्नी ने चाचा के सिर पर हथौड़ा से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, आहत सुरंजन सरकार और आरोपी गणेश सरकार आपस में चाचा-भतीजा हैं। दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया गया कि दो वर्ष पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसका प्रकरण वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
दिनांक 19 अगस्त 2025 को शाम करीब 7 बजे आहत सुरंजन सरकार की पत्नी ममता सरकार अपने गाय को बांधने के लिए घर ला रही थी। उसी दौरान आरोपी गणेश सरकार और उसकी पत्नी नमिता सरकार ने पुराने मुकदमे को वापस लेने की बात को लेकर ममता से गाली-गलौज और धमकी दी। हंगामा सुनकर ममता का पति सुरंजन सरकार मौके पर पहुंचा, जहां आरोपी दंपति ने उसे भी गाली-गलौज करते हुए हथौड़ा से सिर पर प्राणघातक वार कर दिया।
हमले में सुरंजन सरकार के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगे रायपुर न्यूरोसर्जन के पास रेफर किया गया था।
मामले में थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 145/2028 धारा 296, 351(3), 115(2), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। रायपुर से इलाज उपरांत आहत के लौटने और चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर पुलिस ने प्रकरण में धारा 109 बीएनएस भी जोड़ी। जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी गणेश सरकार पिता रामपत सरकार (34 वर्ष) एवं उसकी पत्नी नमिता सरकार (32 वर्ष), दोनों निवासी तामेश्वर नगर, थाना रामानुजगंज को विधिवत गिरफ्तार कर आज 12 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।






















