


जशपुर: जशपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साईंटांगरटोली ईदगाहपारा निवासी 27 वर्षीय महिला आफरीन खातून को ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 8.04 ग्राम ब्राउन सुगर (कीमत लगभग 10,800 रुपये) जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध थाना लोदाम में धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को 30 जनवरी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि आफरीन खातून अपने घर में अवैध रूप से ब्राउन सुगर रखकर बेचने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही एसएसपी ने थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे को टीम बनाकर तत्काल दबिश देने के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने साईंटांगरटोली ईदगाहपारा स्थित आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर की परछी में छिपाकर रखी प्लास्टिक पन्नी के पैकेट से 18 छोटी-छोटी पुड़ियों में ब्राउन सुगर बरामद हुई। मौके पर महिला कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।पूछताछ में आफरीन खातून ने बताया कि यह ब्राउन सुगर उसे उसके पति ने बिक्री के लिए दिया था। उसका पति पहले से ही किसी अन्य मामले में जेल में बंद है। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उप निरीक्षक सहवीर भगत, प्रधान आरक्षक 128 प्रदीप लकड़ा, आरक्षक 694 राजेश गोप, महिला आरक्षक 794 लक्ष्मी बाई एवं महिला आरक्षक 801 सुष्मिता भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डीआईजी एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास हो रही अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।































