बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत चरित्र शंका में पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने दो दिन के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, चौकी बरियों थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटगांव निवासी शिवकुमार पिता रतिराम (28 वर्ष) पहाड़ी कोरवा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी हीरामनी की हत्या कर दी थी। घटना 23 अक्टूबर की सुबह सामने आई, जब ग्रामीणों ने घर में मृतिका का शव खून से लथपथ देखा और सरपंच बहाल राम के साथ चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना की रात पति-पत्नी के बीच पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोप है कि गुस्से में शिवकुमार ने पत्नी पर लकड़ी के डंडे और ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

सरपंच बहाल राम की रिपोर्ट पर बरियों चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 103(1) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल अंबिकापुर की उपस्थिति में घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। आरोपी घटना दिनांक से फरार था।

मुखबिर की सूचना पर 25 अक्टूबर को आरोपी को ग्राम घटगांव से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, ईंट और खून से सने कपड़े बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी शिवकुमार पिता रतिराम पहाड़ी कोरवा (28 वर्ष)को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, प्र.आर. प्रदीप यादव,भदेश्वर पैकरा, विजय गुप्ता, आर. जगनाथ केराम, सुरेंद्र रवि, ईश्वर मराबी, रंजीत गुप्ता तथा म.आर. चमेली सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!