
जशपुर: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उबका (तेंदूपारा) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे की हालत में एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतका पूजा उर्फ संपत्ति केरकेट्टा के पिता सावन विश्वकर्मा ने 1 जुलाई को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पूजा का प्रेम विवाह ग्राम उबका निवासी जॉन केरकेट्टा से हुआ था और वे पिछले 20 वर्षों से पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे। 30 जून को पूजा का बेटा अपने नाना के पास पहुंचा और बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को डंडे से मारा है और वह घर में मृत अवस्था में पड़ी है।रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। आरोपी जॉन केरकेट्टा को उसी दिन उबका तेंदूपारा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान उसने पहले अपनी पत्नी को डंडे से मारा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।