बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारानगर बेलकोना में एक युवक ने जंगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक प्रेमिका के आत्महत्या से आहत था और मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि ग्राम धारानगर बेलकोना निवासी मनीष कोरवा पिता रामदेव (21 वर्ष) के प्रेमिका ने कुछ दिनों आत्महत्या कर ली थी, जिससे वह मानसिक रूप से व्यथित था।रविवार सुबह लगभग 11 बजे गांव के पास उसने  सलीया जंगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जंगल में गए ग्रामीणों ने उसका शव लटका हुआ देखा।जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। पंचनामा की कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!