अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP ) को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम, 1988 और मोटरयान नियम, 1989 के अंतर्गत तथा माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में, 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों पर   HSRP  लगवाना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में परिवहन आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशों के तहत सरगुजा जिले में 24 जून से 26 जून 2025 तक तीन दिवसीय  HSRP   शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

24 जून 2025 को अजिरमा बाजार, 25 जून 2025 को भारत माता चौक और 26 जून 2025 को शंकरघाट बैरियर, अंबिकापुर, समय प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा।

इन शिविरों का नेतृत्व परिवहन निरीक्षक  मिथलेश कुमार वर्मा करेंगे। उनके साथ नियुक्त दल में नगर सैनिक श्री विष्णु भास्कर (मो. 8461988367), कुलदीप सिंह (मो. 8821877380) और  HSRP  ऑपरेटर  अंकित राज,  अनमोल एवं  सुखी राम शामिल रहेंगे।

परिवहन विभाग ने जिले के सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे नियत तिथियों पर निकटतम शिविर स्थल में पहुंचकर अपने वाहनों में  HSRP  लगवाएं और शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!