
सूरजपुर। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बड़ा स्कैंडल सामने आया है। महतारी एक्सप्रेस, जो कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अस्पताल पहुंचाने की सेवा के लिए चलाई जाती है, उसका कथित दुरुपयोग सामने आया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल के बजाय बीएल मेमोरियल नामक निजी अस्पताल में उतारा जा रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो में साफ नजर आता है कि महिला को सरकारी वाहन महतारी एक्सप्रेस से गर्भवती महिला को सरकारी हास्पिटल न ले जाकर उसके समीप ही सड़क किनारे के प्रायवेट हास्पिटल बी एल मेमोरियल में उतारा जा रहा।
दरअसल महतारी एक्सप्रेस राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित और समय पर शासकीय अस्पताल पहुंचाकर नि:शुल्क इलाज मुहैया कराना है। ऐसे में सरकारी वाहन से मरीज को निजी अस्पताल पहुंचाना इस योजना की मूल भावना के साथ खुला खिलवाड़ माना जा रहा है।
फिलहाल वीडियो की पुष्टि और पूरे मामले की जांच की मांग उठ रही है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करता है और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है।