
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में जबरन दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता ने 21 जनवरी 2025 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि पीड़िता की जान-पहचान मलगवा निवासी मुन्ना केरकेट्टा (40) से थी, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। 20 जनवरी की रात, जब पीड़िता के पिता अपनी बहन के घर गए हुए थे, तभी आरोपी ने घरवालों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर पीड़िता को सब्जी खरीदने के बहाने बुलाया और जबरन अपने घर ले गया।वहां, उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और सुबह उसे वापस घर छोड़ दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 64 बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू करकोतवाली थाना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सतत प्रयासों के बाद आरोपी मुन्ना केरकेट्टा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।