

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। देर रात NH-43 पर बड़े किलेपाल के पास तेज रफ्तार बोलेरो और कार आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए।
हादसे में कार सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक और घायल तीनों ही गीदम के निवासी हैं। यह हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
महिंद्रा थार भी हुआ हादसे का शिकार
इसके अलावा 20 अगस्त को रायपुर में भी एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार हादसे का शिकार हुई थी। वीआईपी रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पास के पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके अलावा अन्य युवकों को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
सुरक्षा और सतर्कता पर जोर
जगदलपुर और रायपुर दोनों ही घटनाओं ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को सामने ला दिया है। तेज रफ्तार वाहन और सड़क नियमों की अनदेखी अक्सर जानलेवा साबित होती है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है।





















