बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। यह घटना सिमगा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला निशा कुंभकार ने अपने पति उमाशंकर कुंभकार पर जानलेवा हमला करवाया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

200 रुपये का बहाना बना हत्या का जाल

घटना 25 अक्टूबर की शाम की है। निशा ने अपने पति से कहा कि उसे किसी परिचित को 200 रुपये देने हैं, जो पुराने पुल के पास बेमेतरा में इंतजार कर रहा है। उमाशंकर जैसे ही वहां पहुंचे, एक युवक ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर उमाशंकर मौके से भागे और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचे।

पुलिस पूछताछ में पत्नी ने कबूला जुर्म

घायल की रिपोर्ट पर सिमगा पुलिस ने जांच शुरू की। शक के आधार पर जब निशा से पूछताछ हुई, तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने स्वीकार किया कि उसका शादी से पहले एक युवक से प्रेम संबंध था, और शादी के बाद वह उससे मिल नहीं पा रही थी। इसी वजह से उसने प्रेमी को बुलाकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि निशा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके प्रेमी की तलाश जारी है। पुलिस ने इसे पूर्व नियोजित हत्या की साजिश बताया है और धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना ने सिमगा और बेमेतरा क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!