दुर्ग: दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक ने शादी का दबाव बनाते हुए अपनी पूर्व प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने ब्लेड से युवती के गले पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पांच दिन बाद आरोपी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

मामला पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका आरोपी अमन निषाद (20 वर्ष) से पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच लगातार बातचीत होती थी। इसी दौरान करीब दो-तीन महीने पहले आरोपी ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली, जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़िता ने उससे संपर्क तोड़ दिया था।

पीड़िता के अनुसार, 24 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे आरोपी ने फोन कर अंतिम बार मिलने की बात कही और घर के बाहर बुलाया। आरोपी की बातों में आकर जब युवती बाहर गली में पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद अमन निषाद ने उस पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के इनकार करने पर वह उग्र हो गया।आरोपी ने युवती का गला दबाते हुए कहा कि “अगर तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं हो सकती” और इसके बाद अपने पास रखे ब्लेड से उसके गले पर दो से तीन बार वार कर दिया। हमले में युवती के गले में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।घटना के बाद से आरोपी फरार था। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह नागपुर (महाराष्ट्र) में छिपा हुआ है। इसके बाद दुर्ग पुलिस की विशेष टीम ने नागपुर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी अमन निषाद को को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!