जशपुर: जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश  के तहत टोनही प्रताड़ना के गंभीर मामले में फरार चल रहे दो बैगाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है, जहां मृतिका को जिंदा करने के नाम पर तंत्र-मंत्र कर एक महिला पर टोनही का आरोप लगाया गया था।

पुलिस के अनुसार 8 नवंबर 2025 को ग्राम भिंजपुर निवासी फौसी बाई ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उस पर टोनही का आरोप लगाकर मारपीट की गई। जांच में सामने आया कि रायपुर निवासी सुनीता भगत निजी कार्य से अपने गृह ग्राम भिंजपुर आई थी, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दफनाने के बाद संदेह के चलते रायगढ़ क्षेत्र के एक बैगा से संपर्क किया, जिसने तंत्र-मंत्र से मृतिका को जिंदा करने का दावा किया और रकम भी ली।

तंत्र-मंत्र असफल होने पर बैगाओं ने गांव की एक महिला पर टोनही का आरोप लगा दिया, जिसके बाद परिजनों ने फौसी बाई के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने पहले ही मृतिका के परिजनों सहित दो बैगाओं समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।घटना के बाद से फरार चल रहे दो बैगा रत्थू राम चौहान (53) और विरनची महतो (63), निवासी ग्राम लेंथरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की तलाश की जा रही थी। मुखबिर सूचना और तकनीकी टीम की मदद से जशपुर पुलिस ने दोनों को ग्राम लेंथरा से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने पर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उनके कब्जे से तंत्र-मंत्र में प्रयुक्त बंदर की हड्डी भी जब्त की गई है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक एक महिला से टोनही प्रताड़ना के मामले में, दो फरार बैगाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। साथ ही आम नागरिकों व ग्रामीणों से अपील की है कि टोनही जैसे अंधविश्वास से दूर रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!