बलरामपुर/राजपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राजपुर के संकुल केंद्र घोरगड़ी में शिक्षकों द्वारा विविध कार्ययोजना आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरूकता दिवस, ग्रीन स्कूल ड्राइव दिवस, सामुदायिक पहुंच दिवस, हाथ धुलाई दिवस एवं स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस शामिल रहे।

स्कूलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में स्वीपरों की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए संकुल स्तर पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक रमेश सोनी ने कहा कि वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में किया जा रहा है। यह वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के क्रियान्वयन का दसवां वर्ष है।

उन्होंने बताया कि संकुल के सभी शिक्षक मिलकर स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही स्वच्छता का महत्व, वर्षा जल संरक्षण एवं हाथ धुलाई पर विशेष चर्चाएं की गईं। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य, अभिभावक एवं ग्रामवासी सक्रिय रूप से शामिल हुए और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!