अंबिकापुर।अंबिकापुर होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज ने  8 से 14 दिसंबर 2025 तक ग्राम बलसेडी, जिला सरगुजा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर डॉ एस.एन. पाण्डेय  कार्यक्रम समन्वयक एवं खेमकरण अहिरवार, जिला संगठन जिला सरगुजा के निर्देश डॉ. सांता जोसेफ प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा चौबे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर की थीम “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” रखी गई थी। शिविर का शुभारंभ ग्राम बलसेडी के सरपंच खूब लाल मरावी एवं ग्राम सचिव द्वारा किया गया। शिविर के दौरान रासेयो स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, सर्वेक्षण एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों के बीच नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी प्रदान की गई तथा लोगों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया। प्रतिदिन आयोजित बौद्धिक सत्रों में डॉ. सांता जोसेफ, डॉ. मृदुला सिंह, डॉ. दिव्या गुलाब, अकिल अहमद, डॉ. वंदना पांडे एवं अश्विनी शुक्ला ने स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों को नशा मुक्ति से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की और उन्हें सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। अन्य सहायक प्राध्यापकों द्वारा भी निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर त्रिभुवन सिंह, रणविजय सिंह तोमर एवं अकिल अहमद ने नशा मुक्ति विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की तथा बताया कि किस प्रकार युवा स्वयंसेवक इस सामाजिक अभियान में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। स्वयंसेवकों के निरंतर प्रयास, समर्पण एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप यह सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!