

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित की गई है। कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में पहली बार लेप्रोस्कोपिक विधि से महिला नसबंदी (एलटीटी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशांक गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि तिवारी तथा डॉ. अनिमेष सिंह की संयुक्त विशेषज्ञ टीम के समन्वय से परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत कुल 6 महिला हितग्राहियों का एलटीटी ऑपरेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी हितग्राही पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।
लंबे अंतराल के बाद जिला बलरामपुर–रामानुजगंज में स्थायी परिवार नियोजन सेवा का पुनः शुभारंभ किया गया है, जो जिले के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय में कम से कम 10 महिला हितग्राहियों का लेप्रोस्कोपिक नसबंदी ऑपरेशन नियमित रूप से किया जाएगा।
यह उपलब्धि जिला प्रशासन की स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार तथा महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।






















