
बलरामपुर/ राजपुर। नगर पंचायत राजपुर एवं आस पास के मुख्य मार्ग में आये दिन तेज गति वाहन के कारण सड़क किनारे चलने वाले पशु की दुर्घटना हो जा रही है जिसके कारण पशु गंभीर रूप से घायल हो रहे है और कई पशुओं की मृत्यु हो गई है। जिसको देखते हुए हिन्दू युवा एकता मंच के सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र कुमार प्रधान को ज्ञापन देते हुते अवगत कराया कि तेज गति वाहन एवं भारी वाहनों के गतियों में नियंत्रण किया जाये और साथ ही पशुओं में रेडियम पट्टी बांधा जाए।
ज्ञापन देने के दौरान विशेष रूप से पंकज गुप्ता, राजेश यादव,राजा सिंह,राहुल गुप्ता, दीपक यादव,आयुष जायसवाल, विनय यादव,अनुभव गुप्ता,आशीष सोनी,यश अग्रवाल, कावेश गोयल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।