रायपुर। राजधानी रायपुर में धर्मांतरण के आरोप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र के पुरैना तालाब किनारे स्थित परशुराम नगर कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, इन्हीं के पड़ोसियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इस घर के अंदर धर्म परिवर्तन की गतिविधियां चल रही हैं।

वहीं शिकायत के बाद सब ज़ोनल सीएसपी राजेश देवांगन और थाना राजेंद्र नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता भी जमा हो गए। गुस्साएं लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि, इलाके में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की जा रही है और जाति विशेष को यहां से हटाने की मांग की।

पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, एक महिला बीमार होने पर इलाज के बहाने परशुराम नगर निवासी मायाराम के घर ले जाई गई। वहां उसे लालच देकर और बहला-फुसलाकर कहा गया कि, इलाज मुफ्त मिलेगा लेकिन इसके बदले उसे ईसाई धर्म अपनाना पड़ेगा। परिवार का आरोप है कि, महिला का ब्रेनवॉश किया गया और उसे ईसाई धर्म के बारे में समझाकर देवी-देवताओं की मूर्तियां फेंकने तक के लिए उकसाया गया। इसी बात से परेशान परिजनों ने अपने स्थानीय हिंदू संगठनों को सूचना दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल हिरासत में लिए गए छह लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल तनाव की स्थिति है,जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!