अंबिकापुर।होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में प्राचार्य डॉ.शांता जोसेफ की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “हिंदी: संस्कृति, संवेदना और एकता का सेतु “विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ओदोर लकड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी संस्कृति, संवेदना और एकता का सेतु है। उन्होंने बाबा कामिल बुल्के के हिंदी भाषा के क्षेत्र में योगदान को भी रेखांकित किया।

विशिष्ट अतिथि विश्वासी एक्का ने हिंदी के विविध रूपों पर विस्तृत प्रकाश डाला। पूजा प्रजापति, एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने हिंदी के विकास के विभिन्न चरणों को प्रस्तुत किया। हिंदी साहित्य की छात्राओं ने हिंदी भाषा एवं साहित्य केंद्रित पोस्टर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूजा नाग ने किया। कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग सुमन भगत का रहा। कविता एक्का एवं काजल शर्मा, भुवनेश्वरी, अनिमा ,गुलनाज आरा, गायत्री, यादव,अंजुला, शिल्पी गुप्ता, देवंती राजवाड़े आदि छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही। हिंदी दिवस समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकों डॉ. कल्पना गुहा, डॉ.नीना गुप्ता, डॉ.सीमा मिश्रा, आलोक चक्रवर्ती, प्रज्ञा सिंह, प्रकृति केशरी, पुष्पा चौबे, पूर्णिमाअग्रहरि,सोनल सिन्हा ,मनीषा मिंज आदि एवं महाविद्यालय की छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!