

प्रिंस सोनी, लखनपुर: लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग देव तालाब के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया जिसके सर में गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों के द्वारा निजी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार कर सर में गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल युवक का नाम राधेश्याम पिता बसंत दास उम्र 22 वर्ष ग्राम भरतपुर थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि रेहन में रखें बाइक को युवक तेज रफ्तार से चला रहा था। इसी दौरान उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।






















