बलरामपुर/रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत हीरो शोरूम के संचालक ने एक बाइक लेने आए युवक पर प्राण घातक हमला कर दिया।पुलिस ने हीरो शोरूम के संचालक सहित सगे भाइयों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम स्याही मोड थाना बसंतपुर निवासी 30 वर्षीय दिनेश कुमार यादव पिता संतोष कुमार यादव 20 अक्टूबर को दोपहर करीब ढाई बजे रामानुजगंज लरंग चौक पर हीरो शोरूम प्रीति आटो मोबाईलस में बाइक खरीदने गया था। बाइक की मूल कीमत से शोरूम के मालिक व स्टाफ 3500 रुपए अधिक मांगने लगे जिससे प्रार्थी ने बाइक खरीदने से इंकार कर दिया। इसी को लेकर हीरो शोरूम के संचालक आशुतोष गुप्ता व उसके छोटे भाई गौरव गुप्ता पिता संतोष गुप्ता एवं अन्य लोगों ने अश्लील गाली गलौज करते हुए कमरे में बंद कर मारपीट किया। पुलिस ने दोनो सगे भाइयों के विरुद्ध धारा 296, 351 (3), 115(2), 3(5), के तहत केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि आशुतोष गुप्ता व गौरव गुप्ता के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है, अभी जांच चल रही है, अभी दोनों की गिरफ्तारी नही हो पाई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!