बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  गांजा की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जानकारी के अनुसार 07 सितंबर 2025 को थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को सूचना मिली कि ग्राम राजेन्द्रपुर निवासी बिनोद नगेसिया पिता बहादुर नगेसिया (24 वर्ष), निवासी राजेन्द्रपुर बीचपारा ने अपने घर के मक्का बाड़ी में गांजा के पौधे लगा रखे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 12 गांजा के पौधे बरामद किए गए।आरोपी के घर से 12 नग गांजा के पौधे, जिनका कुल वजन 8.340 किलोग्राम है, जब्त किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित बाजार कीमत करीब 33 हजार रुपये आंकी गई है।

गवाहों के समक्ष आरोपी को धारा 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस देकर पौधों को जप्त किया गया। बरामद गांजा का कुल वजन 8.340 किग्रा पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 75/2025, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्र.आर. जयदीप सिंह, आरक्षक आदित्य कुजुर और अजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!