
बलरामपुर: राज्यपाल रमेन डेका के हेलिपैड पुलिस लाइन बलरामपुर पहुंचने पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, सहित अन्य अधिकारीयों ने आत्मीय स्वागत किया।
राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे बलरामपुर,गार्ड ऑफ ऑनर की दी गई सलामी
छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल रमेन डेका बलरामपुर पहुँचे।इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में राज्यपाल श्री डेका को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल उपस्थित रहे।
राज्यपाल रमेन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधारोपण
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत बकुल (मौलश्री) के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने पर्यावरणीय संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को अपने आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल, डीएफओ अशोक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।