रायपुर: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट के तहत 23 से 27 सितंबर तक प्रदेश में जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। सरगुजा-बिलासपुर संभाग के साथ बस्तर क्षेत्र में भारी वर्षा हो सकती है, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ और अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी इस दौरान बादल गरजने-चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र लगातार समुद्र से नमी खींच रहा है। यही कारण है कि राज्य में बारिश का असर बढ़ रहा है। 25 सितंबर से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा और 27 सितंबर को यह दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा।

हालांकि रेनी सीजन 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा, लेकिन मानसून की विदाई में अभी समय लगेगा। सितंबर के बचे हुए दिनों में होने वाली बारिश सीजन के कोटे में गिनी जाएगी। फिलहाल दक्षिणी छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है, जबकि अन्य हिस्सों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद में मेघगर्जन, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ मध्यम वर्षा की आशंका है। यहां ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं कोंडागांव, कांकेर, रायपुर समेत कुछ जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है, जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!