
रायपुर। प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर सहित कई स्थानों पर बूंदाबांदी जारी है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और वातावरण पूरी तरह मानसूनी हो चला है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।साथ ही, सात जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बिलासपुर सहित कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
लगातार हो रही बारिश और बादलों की आवाजाही के चलते प्रदेश में तापमान में गिरावट आई है। सामान्य से करीब 4 से 5 डिग्री तक तापमान कम दर्ज किया गया है। हालांकि बुधवार को दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा।
सरगुजा संभाग में होगी जोरदार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक राज्य के 75 प्रतिशत हिस्से में मानसून पहुंच चुका है। बुधवार को मानसूनी स्थिति में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अगले कुछ दिनों में सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने संभाग के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पिछले 24 घंटे में 19.59 मिमी औसत बारिश
प्रदेश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 10 से ज्यादा जिलों में 19.59 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। एक दिन पहले ही कोरबा और रायगढ़ में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई थी। पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा पहुंचा।