रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने की संभावना है क्योंकि छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट के तहत आज प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून की रफ्तार थमी हुई थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज से कई जिलों में अच्छी बारिश होगी। इसके चलते तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने दक्षिण बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। ऐसे में नागरिकों और किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर ध्यान दें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।

छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट के तहत प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। जलभराव, बिजली गिरने या अन्य प्राकृतिक खतरे की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में निगरानी तेज कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!