
जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी, दर्रापारा में बारात के दौरान गुंडागर्दी करना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजें जायेंगे।
दरअसल यह घटना 26 अप्रैल की रात करीब 9 बजे की है।विजय डोम (उम्र 38 वर्ष), निवासी बालझार डोमपारा, थाना पत्थलगांव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके दोनों पुत्र राम डोम और लक्ष्मण डोम अपने साथियों के साथ बराती बनकर ग्राम पंडरीपानी, दर्रापारा पहुंचे थे। इसी दौरान वहीं के निवासी जामवंत चौहान अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पुत्रों पर “लड़की बाजी” का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगा। आरोप है कि उन्होंने गालीगलौच करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे राम डोम को पूरे शरीर में और लक्ष्मण डोम को गले में चोटें आई। इस पत्थलगांव पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, दोनों पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण भी कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंडरीपानी दर्रापारा के दो युवकों – जामवंत चौहान (उम्र 19 वर्ष) और मनोहर चौहान (उम्र 24 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। सबूतों के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडा गर्दी किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं की जावेगी, ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सतत निगाह है, जो भी गुंडा गर्दी करेगा, कानून उसे सबक सिखाएगी।