
बैकुंठपुर: कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पिता और उसके मासूम बेटे की झुलसकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब घर के एक कमरे में अचानक आग लग गई। कमरे में सो रहे 26 वर्षीय राजू कुर्रे और उसका 5 वर्षीय बेटा समर आग की चपेट में आ गए।
बताया गया कि घटना के वक्त पत्नी पास के ही कमरे में सो रही थी, जिसे आग लगने की भनक तक नहीं लगी। मंगलवार सुबह जब वह उठी, तो कमरे से धुएं और जलने की तेज़ गंध आ रही थी। अंदर पहुंचने पर उसने देखा कि सारा सामान राख हो चुका है और फर्श पर पति और बेटे के जले हुए शव पड़े हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेष जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने मृतक की पत्नी और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं।प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। पुलिस आत्महत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि राजू संभवतः नशे की हालत में था, और गद्दे या अन्य ज्वलनशील वस्तु में आग लग गई होगी, जिससे हादसा हुआ।राजू कुर्रे किसान था और खेती-किसानी व मजदूरी से परिवार का गुजारा करता था। घटना के बाद से पत्नी और परिवारजन गहरे सदमे में हैं।पुलिस का कहना है कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी।