दुर्ग : जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों पिछले कुछ वर्षों से केटरिंग का काम साथ कर रहे थे और इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। संबंध गहराने के बाद जब महिला ने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो युवक उससे छुटकारा पाने के लिए खौफनाक कदम उठाने पर उतारू हो गया।

घटना उतई थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय बांधे (24) और उर्मिला निषाद (30) के बीच बीते 2–3 साल से प्रेम संबंध था। 7 दिसंबर को आरोपी ने योजना के तहत उर्मिला को मोमोज खिलाने के बहाने नहर किनारे सुनसान जगह पर बुलाया। वहां दोनों ने साथ बैठकर मोमोज और चाइनीज पकौड़ा खाया। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर विजय ने चापर (तेज औजार) से हमला कर उर्मिला की हत्या कर दी।

हत्या के बाद विजय ने पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, ताकि किसी को उसकी पहचान न हो सके। वारदात के बाद ग्रामीणों ने जलता हुआ शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच के दौरान मिले सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में विजय ने स्वीकार किया कि उर्मिला लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!