

बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ (नोडल अधिकारी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान) नयनतार
ा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित होगी। इसी कड़ी में विकासखंड स्तर पर मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन होना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान हेतु व्यापक तैयारी किया गया है। जिसमें विभाग द्वारा कई गतिविधियां संपादित की जाएगी। जिसमें विकासखंड स्तर पर मेगा हेल्थ शिविर आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला स्तर से विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाए देंगे जिनमें नाक, कान, गला विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज, शिशुरोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ विकासखंड में होने वाली मेगा शिविर में उपस्थित रहेंगे।
मेगा शिविर के अंतर्गत 20 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़, 23 सितम्बर को 100 बिस्तरीय अस्पताल वाड्रफनगर, 27 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर एवं 29 सितम्बर को 100 बिस्तरीय अस्पताल कुसमी तथा 30 सितम्बर 2025 को 100 बिस्तरीय अस्पताल रामानुजगंज में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी माताओं का स्क्रीनिंग व जांच किया जाएगा। डॉ. बसंत कुमार सिंह ने मेगा हेल्थ शिविर में माताओं से अधिक से अधिक संख्या में आने व उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने अपील किया है।






















