

बलरामपुर: स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का उन्मुखीकरण एवं अन्नपूर्णा पोषण दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में किया गया। इस अवसर पर 65 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया गया तथा महिलाओं को पोषण, संतुलित आहार और स्वास्थ्य संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में आठवां राष्ट्रीय पोषण माह दिवस भी मनाया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया था। इसी क्रम में आज अन्नपूर्णा पोषण दिवस के तहत विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समृद्ध समाज की आधारशिला है। उन्होंने बच्चों में कुपोषण की रोकथाम, संतुलित आहार और परिवार स्तर पर पोषण सुरक्षा की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले की माताओं एवं बहनों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्राप्त किया।






















