बलरामपुर:  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की जिले के सभी विकासखंडो के खंड चिकित्सा अधिकारी को ऐसे झोलाछाप व अवैध संचालित क्लिनिक, लैब पर छापेमारी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जहां बिना अनुमति अवैध रूप से मरीजों का उपचार एवं दवाई दिया जा रहा है। उन्होंने बताया ऐसे मेडिकल स्टोर, निजी क्लिनिक, पैथोलेब हॉस्पिटल जहां मरीजों का अवैध उपचार एवं दवाई प्रदान किया जा रहा है। उस पर विभाग कार्यवाही भी कर रही है।

डॉ. सिंह ने जिले के लोगों से ऐसे झोलाछाप चिकित्सक जिनके पास न तो मेडिकल पाठ्यक्रम का डिग्री है और न ही चिकित्सक है, उनसे ईलाज से बचने की अपील की है। ऐसे लोगों से ईलाज कराने पर मरीज की जान पर खतरा रहता है। उन्होंने लोगों से अपील की किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य समस्या हो तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज के लिए जायें या किसी पंजीकृत चिकित्सक के पास ही ईलाज करायें।

डॉ. सिंह ने बताया की लोगो को मितानिन के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है और विभाग द्वारा लगातार स्वास्थ्य कैंप, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बलरामपुर में जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नर्सिंग होम एक्ट, और राजस्व के संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर, निजी क्लिनिक, पैथोलेब का निरीक्षण भी किया गया और यह निरीक्षण लगातार जारी रहेगा और अवैध रूप से उपचार एवं दवाई वितरण पाए जाने पर कार्यवाही किया जायेगा ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!