
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया में पदस्थ संगणक कौशलेन्द्र प्रसाद पाण्डेय और लेखापाल नंद राम पैकरा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 आशु रोहित खलखो ने ACB अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने यात्रा भत्ता (TA) के रूप में 20,370 रुपये का बिल प्रस्तुत किया था, जिसमें से 20,000 रुपये की राशि पास कर दी गई थी। लेकिन संबंधित संगणक कौशलेन्द्र पाण्डेय ने इस राशि के एवज में 50 प्रतिशत कमीशन यानी 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। साथ ही, पैसे नहीं देने पर भविष्य में कोई भी बिल पास न करने की धमकी दी।
शिकायत की पुष्टि के बाद आज ACB टीम द्वारा जाल बिछाया गया। तय योजना के अनुसार, जैसे ही पीड़ित ने 10,000 रुपये की राशि दी, एसीबी ने संगणक कौशलेन्द्र प्रसाद पाण्डेय और उसके सहयोगी लेखापाल नंद राम पैकरा को मौके पर ही रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं 12 (संशोधित 2018) के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
आप को बता दे कि सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने डुमरिया गांव के पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।व्यवसायी की जमीन के नामांतरण और सीमांकन को लेकर पटवारी भानु सोनी लगातार टालमटोल कर रहा था। उसने काम करने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। व्यवसायी ने इसकी शिकायत ACB से की।शिकायत के बाद एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई और व्यवसायी को कैश देकर पटवारी के पास भेज दिया। व्यवसायी ने रिश्वत की रकम जैसे ही पटवारी को दिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को उसके कार्यालय में ही धर दबोचा।