रायगढ़:  रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में 13 मई को शावक हांथी की मौत की घटना सामने आने के बाद आज हांथी ने पानीखेत के जंगल मे किसान की मौत के घाट उतारने की जानकारी सामने आई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार महेत्तर पिता डोकरी उम्र 40 वर्ष निवासी पानीखेत आज 14 मई 25 की शाम को लगभग 6 बजे के आसपास खाजाखार मे बने अपने बाड़ी की तरफ घूमने गया था उसी समय महेत्तर और हांथी का आमना सामना होगा गया। जिसमे हांथी ने महेत्तर पर हमला कर दिया। हांथी के हमले मे महेत्तर का पैर और जाँघ दोनों बुरी तरह से टूट गया था। घायल अवस्था मे महेत्तर को घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायल की स्थिति गंभीर होने की वजह से महेत्तर की हॉस्पिटल मे उपचार के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!