

कोरिया। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन और स्टंटबाजी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 31 दिसंबर 2025 को कोरिया यातायात पुलिस ने हाईवे मेन रोड फूलपुर–चरचा के पास स्टंट करते हुए एक बाइक सवार युवक को पकड़कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार अतीत पिता महेश खाखा, उम्र 19 वर्ष, निवासी फूलपुर चरचा, अपनी पल्सर मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए स्टंट कर रहा था। बाइक से अत्यधिक तेज और कर्कश आवाज निकल रही थी, जिससे आम राहगीरों और यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी।मौके पर मौजूद कोरिया यातायात पुलिस ने युवक को रोककर जांच की और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए ₹9000 का चालान किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही न केवल चालक के लिए बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे ने कहा है कि स्टंट करने वालों, तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक यातायात सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ 1 जनवरी को शाम 4 बजे रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे द्वारा किया जाएगा।
यातायात सप्ताह के दौरान हेलमेट रैली, पंपलेट वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान, स्कूल–कॉलेजों में निबंध, रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।






















