अंबिकापुर:  जेल मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरूद्ध पुरुष/महिला बंदियों को रक्षाबंधन का पावन पर्व हेतु 09 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षात्मक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्ण, बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सके।

उन्होंने बताया कि केवल 02 बहनों को एक बंदी भाई से मिलने की अनुमति होगी। इस दौरान 100 ग्राम पैक सोनपापड़ी ही साथ में लाने की अनुमति होगी। आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अनिवार्य होगा, राखी बांधने के लिए 20 मिनट का समय का समय निर्धारित किया गया है। प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाईल, रूपए/पैसे, तम्बाकू या तम्बाकू जनिक पदार्थ, गांजा, चरस व अन्य नशीले पदार्थ किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होंगे, यह पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!