बलरामपुर: बलरामपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुसमी में कार्यरत अतिथि शिक्षक संगीत अभिषेक मिश्रा को छात्राओं से छेड़खानी और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्राचार्य रामाधार सिंह ने थाना कुसमी में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन में उल्लेख किया गया था कि विद्यालय परिसर में कार्यरत अतिथि शिक्षक अभिषेक मिश्रा नाबालिग छात्राओं के साथ अनुचित तरीके से छेड़खानी कर रहा है। आरोप है कि आरोपी द्वारा छात्राओं को अनुचित स्पर्श बैड टच ने और आपत्तिजनक बातत्तीत करने की शिकायतें मिली थीं।शिकायत दर्ज होने के बाद थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 74 बी. एन. एस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 7 एवं 8 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जाँच के दौरान आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक मिश्रा पिता सुनील मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी केदारपुर मट्ठी रोड, अंबिकापुर, जिला सरगुजा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को विशेष न्यायालय  पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!